दोस्तों, आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम लोग जानेंगे कैसे हम लोग गूगल का क्वेश्चन हब को इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप एक ब्लॉगर है और अपने ब्लॉक के लिए नया पोस्ट लिखने का विषय ढूंढ रहे हैं, तो आज का यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा. क्योंकि गूगल क्वेश्चन हब प्लेटफार्म हम जैसे ब्लॉगर लोगों के लिए ही बनाया गया है, जो नया नया विषय के ऊपर चर्चा करने में रुचि रखती है.
Google Question Hub किस प्लेटफार्म पर हम लोग को वह सवाल मिलता है जिसका जवाब गूगल के पास अभी तक नहीं है, या फिर जिसका कोई अच्छा जवाब अभी तक गूगल सर्च इंजन के पास नहीं है. तो इसीलिए हम लोग को अगर वह सारे क्वेश्चंस पता चल जाए तो हम सवालों का जवाब दे सकते हैं. और इससे बाकी लोगों का भी फायदा है और ब्लॉगर काफी फायदा है क्योंकि उसको लिखने के लिए नया नया सवाल मिल रहा है जिसका जवाब वह अपने ब्लॉक पर डाल सकता है.
लेकिन इसके लिए हम लोग को यह जानना जरूरी है कि हम गूगल क्वेश्चन हाफ का फायदा कैसे उठाएं, और इसको इस्तेमाल कैसे करें. तो आज हम इसी विषय के ऊपर चर्चा करने वाले हैं. और मुझे पूरा विश्वास है इस पोस्ट के आखिर तक आपको बहुत अच्छी तरीके से यह मालूम चल जाएगा कि आप कैसे बल्ब क्वेश्चन आपको इस्तेमाल कर पाओगी.
Google Question Hub Kaise Use Kare?
गूगल क्वेश्चन आपको इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले पर कुछ चीजों का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है. अगर आपके पास वह 6:30 से नहीं है तो आप गूगल क्वेश्चन हब को इस्तेमाल नहीं कर सकते हो. तो आइए जान देते हैं कि वह साड़ी चीज किया है, और उनके बाद हम लोग गूगल क्वेश्चन हब को कैसे इस्तेमाल करें.
1. अपना गूगल अकाउंट बनाएं
गूगल क्वेश्चन हब को इस्तेमाल करने से पहले सर से जो जरूरी काम रहती है आपको जरूर से जरूर अपना खुद का गूगल अकाउंट होना चाहिए. क्योंकि इसके बिना आप गूगल क्वेश्चन हब पर अपना अकाउंट नहीं बना पाओगे. मुझे उम्मीद है आप सभी को शायद गूगल अकाउंट बनाना आता ही होगा. इसीलिए मैं इसके बारे में और ज्यादा बातें नहीं कर रहा हूं और गूगल अकाउंट बनाने के बाद आपको जो काम करना पड़ेगा मैं उनके बारे में आपको बता देता हूं.
2. बनाओ अपना खुद का वेबसाइट
गूगल क्वेश्चन हब पर अपना खुद का अकाउंट खोलने के लिए आपके पास अपना खुद का वेबसाइट होना बहुत ही जरूरी होता है. क्योंकि यह प्लेटफार्म सिर्फ और सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है जिनके पास अपना खुद का वेबसाइट है. इस प्लेटफार्म के द्वारा गूगल ब्लॉग लिखने वालों को वह जानकारी देना चाहता है जिसका जवाब गूगल सर्च इंजन के पास नहीं होता है. इसीलिए यह बहुत ही सादा सरूरी है कि आपके पास अपना खुद का वेबसाइट हो.
3. सर्च कंसोल पर अकाउंट बनाएं
अगर आपके पास अपना खुद का वेबसाइट है, तो आपको उसको गूगल सर्च कंसोल पर सबमिट करना पड़ेगा. इसके द्वारा गूगल को यह पता चल जाता है कि यह वेबसाइट का मालिक आप ही है. और सब ही नहीं गूगल सर्च कंसोल प्लेटफार्म पर गूगल आपको यह जानकारी भी देता है कि आपके वेबसाइट पर गूगल सर्च से कौन-कौन विजिटर्स आ रहा है. तो गूगल सर्च कंसोल पर अकाउंट बनाना बहुत ही सरूरी होता है, नहीं तो गूगल को यह पता नहीं चलेगा कि आपके पास अपना खुद का वेबसाइट है.
वैसे गूगल सर्च कंसोल पर अपना अकाउंट बनाना बहुत ही आसान रहता है अगर आपके पास से गूगल अकाउंट पहले से ही है तो आप उस अकाउंट से गूगल सर्च कंसोल को ओपन कर सकते हो. उसके बाद आपको गूगल सर्च कंसोल की तरफ से एक कोड दिया जाएगा. आपको उस कोड को अपने वेबसाइट के हेड सेक्शन के अंदर पेस्ट करना पड़ेगा. और उसके बाद गूगल को आसानी से पता चल जाएगा कि यह वेबसाइट का मालिक आप ही हो.
4. गूगल क्वेश्चन हब को ओपन करें
अब जब आप ने अपना खुद का वेबसाइट भी बना लिए हो, और उसको गूगल सर्च कंसोल के अंदर अपने सबमिट भी कर दिए हो. तो अब गूगल को पता चल गया है कि आपके पास अपना खुद का वेबसाइट है. तो बस अब आप गूगल क्वेश्चन हब को ओपन कीजिए.
5. गूगल क्वेश्चन हब पर साइन अप करें
अब जब आप गूगल क्वेश्चन हब को ओपन कर लिए हो तो आपको आपके स्क्रीन के डांस साइड के ऊपर एक साइन अप का बर्तन देखने को मिलेगा. अपने अपना वेबसाइट को जिस जीमेल अकाउंट का सर्च कंसोल पर सबमिट किए हो आपको उसी जीमेल अकाउंट पर लॉगिन रहकर गूगल क्वेश्चन हब का साइन अप बटन को क्लिक करना पड़ेगा. उसके बाद आपको अपना जीमेल आईडी को पहचानने के लिए बोला जाएगा. आपको अपनी जीमेल आईडी को वहां पर चुनकर सबमिट करना पड़ेगा. और उसके बाद ऑटोमेटिक अली आपका गूगल क्वेश्चन आपका अकाउंट बन जाएगा.
6. आपका गूगल क्वेश्चन हब अकाउंट तैयार है
अब आपका गूगल क्वेश्चन हब का अकाउंट तैयार हो चुका है. आपको बस यहां से अपना पसंदीदा कैटेगरी कोशिश करने के बाद वहां पर क्वेश्चंस को ऐड करना पड़ेगा. और अगर आपको उन सारे सवालों का जवाब पता है तो आप अपने ब्लॉग पर उन सवालों का जवाब दे सकते हो. और इससे आपके ब्लॉक का पोस्ट गूगल के सर्च रिजल्ट पर दिखने का संभावना भी ज्यादा रहती है.
आपको और जानकारी चाहिए कि आप गूगल क्वेश्चन हब को कैसे इस्तेमाल करोगे, तो आप हमारा दूसरा पोस्ट भी देख सकते हो जहां पर मैंने आपको बताया है आप इस प्लेटफार्म को कैसे इस्तेमाल कर सकते हो और यहां से कैसे अपने ब्लॉक के लिए पोस्ट लिख सकते हो.
अंतिम निर्णय
मेरे आपको हमारे आज का ब्लॉक पोस्ट से कुछ जानकारी जरूर मिला होगा. अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा है तो आप हमारे ब्लॉक के बाकी पोस्ट को भी देख सकते हो. और नहीं तो आप को अगर लगता है कि इस पोस्ट का आपके किसी दोस्त का भी जरूरत है, तो अब उनके साथ भी इस पोस्ट को शेयर कर सकते हो. अगर आपको कोई भी और जानकारी चाहिए या फिर आपके पास कुछ और सुझाव है तो आप भेज से इस पोस्ट के आखिर में अपना कॉमेंट को छोड़ सकते हो मैं जितना जल्दी हो सके आपको रिप्लाई देने की कोशिश करूंगा.
Likin Google question hub pr utna vi accha questions nahi milta.
Accha likha he apne.