दोस्तों, आज किस ब्लॉक पर हम लोग बात करेंगे कैसे हम गूगल क्वेश्चन हब को इस्तेमाल करें. अपने शायद सुने होंगे जो ब्लॉगर से वह अपने ब्लॉक पर पोस्ट डालने के लिए इस गूगल क्वेश्चन हब लेफ्ट फ्रॉम को इस्तेमाल करती है. लेकिन इसको इस्तेमाल करने का एक तरीका है जो मैं आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाला हूं. और मुझे पूरी उम्मीद है किस पोस्ट के आखिरी में आप अच्छी तरीके से जान जाओगे कि आप गूगल क्वेश्चन हाफ को कैसे इस्तेमाल कर सकते हो, और सिर्फ वही नहीं आप खुद भी गूगल क्वेश्चन हब को इस्तेमाल करना शुरु कर दोगे. क्वेश्चन आपको इस्तेमाल करने से पहले हम लोग को कुछ चीजें पहले जान लेना बहुत जरूरी है. जैसे हम लोग को पहले यह जानना जरूरी है कि गूगल क्वेश्चन हब असल में है क्या चीज़.
गूगल क्वेश्चन हब क्या है ?
दोस्तों गूगल क्वेश्चन हब एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म है जो कि गूगल द्वारा बनाया गया है. और यह प्लेटफार्म खास करके ब्लॉगर लोगों के काम को आसान करने के लिए ही बनाया गया है. गूगल इस प्लेटफार्म के जरिए हम लोग को किए जानकारी देती है, के कौन-कौन से सवालों के जवाब गूगल पर अभी तक नहीं है. क्योंकि जैसे जैसे दिन गुजरता है वैसे वैसे नया नया सवाल भी आता है. और जो नया सवाल रहती है उन सवालों का जवाब हम लोगों के पास नहीं होता है. और जब हम लोग वह संभल गूगल पर सर्च करते हैं तब उनमें से कुछ कुछ सवालों के जवाब गूगल सर्च इंजन पर भी हम लोग को नहीं मिलता है. गूगल की यह प्लेटफॉर्म हम लोगों के पास उस सवाल को पहुंचा देता है जिस सवालों का अभी तक कोई अच्छा जवाब गूगल के पास नहीं है. और इससे ब्लॉगर लोग को अपने ब्लॉक पर लिखने के लिए नया विषय मिल जाता है. जो कि एकदम नया है और गूगल पर उसका अच्छा जानकारी भी नहीं है. और ब्लॉगर लोग उस विषय को लेकर अपने ब्लॉग पर जानकारी देता है. इससे दोनों का फायदा है, दर्शकों का भी फायदा होता है कि उसको अब उन नया-नया सवालों का जवाब गूगल पर मिलना शुरू हो जाएगा. और हम जैसे ब्लॉगर लोगों का भी फायदा है कि उनको अपने ब्लॉग पर डालने के लिए नया नया विषय मिल जाता है.
Google Question Hub Kaise Use Kare
अभी तक हम लोगों ने यह तो अच्छी तरीके से जान लिए हैं, के यह गूगल क्वेश्चन हब क्या है. लेकिन अब बारी आती है यह जानने का की हम इसको इस्तेमाल कैसे करें. तो अब हम लोग इसी विषय पर चर्चा करेंगे, और आपको बताएंगे कैसे आप इस गूगल क्वेश्चन हब को इस्तेमाल कर सकते हो. और अपने ब्लॉक के लिए नया नया विषय को ढूंढ सकते हो.

1. गूगल क्वेश्चन हब पर अपना अकाउंट बनाएं
दोस्तों, गूगल क्वेश्चन हब को इस्तेमाल करने से पहले हम लोग को गूगल क्वेश्चन हब पर एक अकाउंट बनाना चाहिए. क्योंकि अकाउंट ना बनाकर हम लोग इसको इस्तेमाल ही नहीं कर सकते. तो गूगल क्वेश्चन हब को ओपन करने के बाद, आपको आपके स्क्रीन के दाएं साइड के सबसे ऊपर एक साइड आप का बटन देखने को मिलेगा आपको वहां से पहले साइन अप करना पड़ेगा, और अपने लिए एक गूगल क्वेश्चन हाथ का अकाउंट बनाना पड़ेगा. अगर आपको जानना है कि आप गूगल क्वेश्चन हाथ पर कैसे अपना अकाउंट बना सकते हो, तो उसके लिए मैंने एक विस्तार से ब्लॉक पोस्ट लिख कर रखा है, आपको वहां से इस प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाने का विषय में सारा जानकारी मिल जाएगा. आप उस जानकारी का इस्तेमाल करके पहले अपने खुद के लिए एक गूगल क्वेश्चन आपका अकाउंट बना ले. उसके बाद अब बाकी के स्टेप्स को पढ़िए.
यहां से परे Google Question Hub पर अकाउंट कैसे बनाएं ?

2. अपना वेबसाइट को चुने
साइन अप करने के बाद, आपको अपना वेबसाइट चुनने को बोला जाएगा. यहां से आपको अपना वेबसाइट को चुनना पड़ेगा. ठीक जैसे आप नीचे दिया हुआ तस्वीर से देख सकते हैं. आपको अपने वेबसाइट के बगल पर, ब्लू चेक मार्को ऑन करना पड़ेगा उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना पड़ेगा. अगर आपके पास अपना खुद का वेबसाइट नहीं है तो आप यहां से आगे नहीं बढ़ पाओगे. इसलिए मैंने बोला था कि पहले आप कैसे गूगल क्वेश्चन आपका अकाउंट बनाएं, वह जान लीजिए. तभी जाकर आप इस प्लेटफार्म को इस्तेमाल कर पाएंगे.

3. अपना लैंग्वेज चुने
अपना वेबसाइट को सिलेक्ट करने के बाद, आपको अपना लैंग्वेज को ही सिलेक्ट करना पड़ेगा. तस्वीर से आपको यह पता चल जाएगा कि आपको कौन सा लैंग्वेज यूज करना होगा. यार आपको बहुत सारे लैंग्वेज देखने को मिलेगा. आपको यहां पर सब उस लैंग्वेज को ही सिलेक्ट करना पड़ेगा जिस लैंग्वेज पर इस प्लेटफार्म से क्वेश्चन पाना चाहते हो. अगर आपको किसी और लैंग्वेज को ऐड करना है तो आप यहां पर एक ऐड लैंग्वेज का बटन भी देख पाओगे. उस बटन को इस्तेमाल करके किसी दूसरे लैंग्वेज को भी ऐड कर सकते हो.

4. अपना देश चुनें
अपना चुनने के बाद अब बारी आती है कि आप अपना देश को भी चुन ले. आपको उसी पेज पर नीचे अपना कंट्री चुनने का ऑप्शन दिखेगा. आपको वहां से अपना देश को चुन लेना है. उसके बाद आपको वहां पर एक बॉक्स चेक करने के लिए बोला जाएगा. उस ब्लू बॉक्स को चेक कर लेने के बाद आपको गेट स्टार्टेड नाम की जो बटन है उस पर क्लिक करना पड़ेगा.
5. अपना कैटेगरी चुने
इन सब के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहां पर आपको आपका ब्लॉक का विषय को चुनने बोला जाएगा. यहां पर आपको बहुत सारे विषय देखने को मिलेगा. पर मैं आपको यही कहना चाहूंगा सब जो विषय में आपका लिखने का सामर्थ है सब उन्हीं विषयों को यहां से चुने.

6. अपना विषय चुने
अपना कैटेगरी को चुनने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहां पर आपको बहुत सारा विषय देखने को मिलेगा. आपको इस पेज से आपको जो जो विषय में दिलचस्पी है उन सारे विषय को आप को ऐड कर लेना है, हर एक विषय में आपको 10 सवाल मिलेगा, उसके बाद अगर आप चाहो तो और भी 10 सवाल जोड़ सकते हैं. किसी तरह आपको एक सवालों का भंडार बनाना है अपने लिए. जो विषय में आप सवालों का जवाब दे सकते हो आपको शकुनी भी सहयोग मैं सवाल का भंडार बनाना है. 100 से 150 सवाल तैयार करके आप डान बटन पर क्लिक कर दीजिए.
7. सवालों का जवाब दे अपने ब्लॉग पर
अब आपको अपने ब्लॉग पर लिखने के लिए विषय मिल चुका है. और अभी बस जो काम बचा हुआ है आप अपने ब्लॉग पर उन सवालों का जवाब दें. आपने ब्लॉक पर जितना हो सके उन सवालों का अच्छा से अच्छा जवाब ढूंढें, और देने की कोशिश करें. अगर आपको लगता है कि आपका जवाब सही है, और बहुत अच्छा है. तो आप जरूर उन जवाबों को गूगल क्वेश्चन हाफ कट सबमिट कीजिए.
8. अपने ब्लॉग पोस्ट के लिंक को सबमिट करें
अगर आपको लगता है कि अपने जो जवाब दिया है वह बाकी और से अच्छा है और जवाब बिल्कुल सही है. तो जरूर आप उन जवाब को गूगल क्वेश्चन हाइट कीजिए. हर एक क्वेश्चन के बगल पर आपको एक सबमिट आंसर का बटन देखने को मिलेगा. उसके ऊपर क्लिक करके आपको अपना ब्लॉग पोस्ट के लिंक को वहां पर पेस्ट कर देना है. और सबमिट बटन के ऊपर क्लिक कर देना है. इससे आपका जवाब गूगल सर्च इंजन के पास पहुंच जाएगा. और अगर आपका जवाब अच्छा हुआ, तो शायद आपको अपना जवाब गूगल के साथ भी दिख सकता है.
9. अपना ब्लॉक की प्रदर्शन चेक करें
कुछ दिनों बाद आपको जरूर से जरूर अपना जवानों का प्रदर्शन चेक करना चाहिए. इस प्लेटफार्म पर आपको एक पारफॉर्मेंस नाम का बटन देखने को मिलेगा. उस बर्तन के ऊपर क्लिक करने के बाद, आपको यह जानकारी मिलेगा कि आपका जवाब घर पर दिखा रही है कि नहीं. इस बाद आप अपने जब आपको और भी ज्यादा बेहतर बना सकते हो.
अंतिम निर्णय
मुझे उम्मीद है आपको इस ब्लॉग पोस्ट से बहुत सारे जानकारी मिला होगा. और आपको अपने ब्लॉग पोस्ट पर नया विषयों पर चर्चा करने का नया सोच भी मिला होगा. अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है, और आपको लगता है यह पोस्ट फायदेमंद है तो आप जरूर से जरूर पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. शायद उन लोगों का भी थोड़ा मदद हो जाए. अगर आपका कोई सवाल या फिर सुझाव है तो आप उसको कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें. इतना जल्दी हो सके मैं आपका जवाब देने का कोशिश करूंगा.
Website ke bina, account kayse banai. iska ak tutorial lao.