PUBG Mobile Lite Game lag क्यों करता है

  • Tiru 
  • 8 min read
PUBG-Mobile-Lite-Game-lag-क्यों-करता-है

दोस्तों पब्जी, या फिर पब्जी मोबाइल लाइट एक बहुत ही बड़ा साइज का गेम है, जिसे चलने के लिए बहुत ज्यादा मेमोरी, ram, और ग्राफिक्स कार्ड की जरूरत पड़ता है. तो अगर आपके मोबाइल फोन में अच्छा प्रोसेसर लगा हुआ नहीं है, और आपका मोबाइल फोन अच्छा ग्राफिक्स को सपोर्ट नहीं करता है, तब पब्जी मोबाइल आपके फोन में जरूर लेग करता हुआ चलेगा.

तो इसीलिए सबसे अच्छा हाल तो यही है अगर आपके पास पैसा है तो आप एक बढ़िया वाला स्मार्टफोन लीजिए, जिसके अंदर कम से कम 6GB का ram होगा और उसके साथ ही साथ, 64 GB का मेमोरी, और एक बेहतरीन प्रोसेसर लगा हुआ होगा. तब जाकर आपको पब्जी मोबाइल गेम पर अल्ट्रा का ऑफिस का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा, उसके साथ साथ आपको 60 fps भी देखने को मिलेगा, जिससे आपका गेम कभी अटक अटक कर नहीं चलेगा. और आपका गेम खेलने का मजा भी दुगना हो जाएगा.

दोस्तों, इस ब्लॉग पोस्ट में हम लोग जानेंगे पब्जी मोबाइल लाइट इतना लेग क्यों करता है और यह भी जानेंगे हम लोग यह लेग को कैसे फिक्स कर सकते हैं. क्योंकि कुछ ऐसा तरकीब भी है जिससे हम एक सस्ता स्मार्टफोन पर भी पब्जी मोबाइल को बिना लेग के खेल सकते हैं. इस पूरे ब्लॉग पोस्ट में हम लोग इस विषय के ऊपर पूरा चर्चा करेंगे. और आखिरकार कुछ जानकारी हासिल करेंगे जिससे कि हम लोग अपने पब्जी मोबाइल गेम को लेग होने से बचा सके.

पब्जी मोबाइल लाइट क्या है

दोस्तों पब्जी मोबाइल लाइट, पब्जी गेम चाहिए छोटा वाला गेम है. जहां पर पब्जी में एक ही गेम पर 100 प्लेयर गेम को खेलता है, उसी तरह पब्जी मोबाइल लाइट पर एक मैच पर 50 लोग इस गेम को खेल सकता है. इसीलिए पब्जी मोबाइल लाइट, पब्जी मोबाइल से थोड़ा छोटा है, इस गेम के अंदर आपको मैं अभी थोड़ा अलग सा देखने को मिलेगा, और उसका साइज भी कम है. जहां पर पब्जी मोबाइल पर आपको गेम खेलने में बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत पड़ती है, वहां पर पब्जी मोबाइल लाइट गेम को खेलना पब्जी मोबाइल से थोड़ा आसान है. पब्जी मोबाइल लाइट गेम को ऐसा बनाया गया है कि यह गेम सस्ता से सस्ता मोबाइल फोन पर भी चल सके. इसीलिए गेम के अंदर आपको बहुत बढ़िया ग्राफिक्स देखने को नहीं मिलेगा. लेकिन हां अगर आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन है तो अगर उसके अंदर आप पब्जी मोबाइल लाइट को खेलते हो तब आपको एक बहुत ही बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा. क्योंकि तब आपके फोन में पब्जी मोबाइल लाइट बहुत बढ़िया तरीके से चलने लगेगा. लेकिन फिर भी जो बजट स्मार्टफोन होता है, उसके अंदर पब्जी मोबाइल लाइट उतना बढ़िया तरीके से नहीं चलता है. और कभी कबार तो बहुत ही ज्यादा लेग भी करता है. जिसके कारण गेम खेलने का मजा बहुत कम हो जाता है.

PUBG Mobile Lite Game lag क्यों करता है

तो अब हम कुछ ऐसे विषय के ऊपर बातें करेंगे जिससे कि हम लोग को पता चले पब्जी मोबाइल लाइट, इतना लो एंड ग्राफिक्स वाला गेम होकर भी इतना ज्यादा लेग क्यों करता है.

1. गेम डेवलपमेंट

दोस्तों इसका तो एक सबसे बड़ा कारण है पब्जी मोबाइल लाइट का डेवलपर्स. क्योंकि यह डेवलपर का ही काम होता है, गेम को ऐसे बनाना जिससे कि वह कम से कम cpu और ग्राफिक्स को इस्तेमाल करके चल सके. तो इसीलिए यह पब्जी गेम को बनाने वाले का भी कुछ कर्तव्य बनता है कि वह लोग इस गेम को ऐसे बनाएं जिससे कि यह गेम सस्ता से सस्ता स्मार्ट फोन पर भी चल सके.

2. मोबाइल की RAM

दोस्तों जो सस्ता वाला स्मार्टफोन होता है उस फोन में RAM भी बहुत कम होता है. अगर आपका फोन में 2GB या फिर उसके भी कमरे हम हैं, तब तो आपको पब्जी मोबाइल लाइट कहने पर भी बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि मैंने देखा है यह सब गेम 4GB RAM वाला स्मार्टफोन पर ही सही से चलता है, और कभी कबार तो ऐसे स्मार्टफोन पर भी यह गेम लेग करने लगता है. तो इसीलिए अगली बार जब आप कोई मोबाइल फोन खरीदेंगे ध्यान में रखना कि उसका टाइम कम से कम 4GB तो होना ही चाहिए. तो अगर आपके फोन में रैम कम है तब तो यह आप किसी भी तरीके से सही नहीं कर सकते हो. आपको एक नया स्मार्टफोन लेना ही पड़ेगा.

3. मोबाइल की प्रोसेसर

दोस्तों अगर आपके फोन में बहुत पुराने दिनों की प्रोसेसर लगा हुआ है, तो भी आपके फोन में यह गेम जरूर लेग करता हुआ चलेगा. क्योंकि जब कोई गेम या फिर मोबाइल के सॉफ्टवेयर मनाया जाता है तब वह मार्केट पर चलने वाली प्रोसेसर कॉल भी ध्यान में रखकर बनाया जाता है. और तब जो प्रोसेसर पुराना है उसको ध्यान में नहीं रखा जाता है. तो अगर आपकी फोन में एक बहुत ही पुराना प्रोसेसर लगा हुआ है तब आपकी फोन नया गेम को अच्छी तरीके से चला नहीं पाएगा. जिसके कारण अगर आप अपने कुछ इस तरीके का फोन पर पब्जी मोबाइल लाइट खेलते हो, तब आपको जरूर लेग देखने को मिलेगा.

4. मोबाइल की एंड्राइड संस्करण

दोस्तों अगर आपके फोन बहुत पुराना एंड्राइड पर चल रही है तब भी आपको किसी भी नया गेम खेलने पर लेट देखने को मिलेगा, क्योंकि जो लोग इस गेम को बनाते हैं वह लोग नया एंड्राइड को ध्यान में रखकर गेम को बनाते हैं जिससे कि यह गेम लंबे दिनों तक चलता रहे. तो अगर आपके फोन में बहुत पुराना वाला एंड्राइड है, जैसे कि लॉलीपॉप, मार्शमैलो, नौगढ़, तब आपको एक गेम खेलने पर लेग देखने को मिल सकता है .

5. इंटरनेट कनेक्शन

दोस्तों पब्जी मोबाइल लाइट जैसा गेम को खेलने के लिए आपको अच्छा इंटरनेट कनेक्शन का भी जरूरत पड़ेगा. आपको गेम के अंदर PING नाम का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा. इससे आपको पता चलेगा कि आपका फोन में इंटरनेट कनेक्शन कैसा है. और इसे चेक करने के लिए आप कोई भी इंटरनेट स्पीड टेस्टिंग टूल का भी इस्तेमाल कर सकते हो. लेकिन ध्यान में रहे आपका इंटरनेट की PING हमेशा 100 से कम ही होना चाहिए. तभी जाकर आप इस गेम को अच्छी तरीके से खेल सकते हो. नहीं तो आपको नेटवर्क की वजह से गेम के अंदर लेग देखने को मिलेगा.

6. बैटरी ऑप्टिमाइजेशन

दोस्तों अभी हाल ही में हर कोई स्मार्टफोन पर बैटरी ऑप्टिमाइजेशन का फीचर आता है. इससे क्या होता है आपका फोन कभी भी ज्यादा बैटरी का इस्तेमाल नहीं करता है. और हमेशा कैसे वह कम से कम प्रोसेसर को इस्तेमाल करें इसका कोशिश करता है. इसलिए यह फीचर बहुत ही सादा काम का है, और सच में यह फीचर आपका बहुत ज्यादा बैटरी को भी बता देता है, और आपका फोन लंबे समय तक चलता है. लेकिन सोचो अगर यही फीचर जब आप कोई गेम खेल रहे हो तब भी चलता रहे तब क्या होगा. पब्जी मोबाइल लाइट गेम आपका प्रोसेसर को पूरा इस्तेमाल करना चाहेगा, लेकिन मोबाइल में रहने वाले बैटरी ऑप्टिमाइजेशन फीचर उसको यह काम करने नहीं देगा. और क्योंकि पब्जी मोबाइल लाइट गेम आपके फोन का प्रोसेसिंग पावर को पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाएगा इसलिए वह लेग करता हुआ चलेगा. और यह वाला प्रॉब्लम अच्छा अच्छा स्मार्टफोन पर भी देखने को मिलता है. तो इसीलिए गेम खेलने से पहले बैटरी ऑप्टिमाइजेशन वाला ऑप्शन को बंद कर दीजिए. तब जाकर आप अच्छे तरीके से गेम का मजा ले पाएंगे.

7. मोबाइल में फ्री मेमोरी

दोस्तों आपको हमेशा अपने फोन में 1 से 2 GB मेमोरी को फ्री रखना चाहिए. क्योंकि कभी कवर कोई एप्लीकेशन जब अपडेट होता है, क्या फिर कोई दूसरा काम करती है तब उस एप्लीकेशन को कुछ फ्री मेमोरी का जरूरत पड़ती है. जहां पर हो कुछ वक्त के लिए कुछ फाइल को रखता है, और काम हो जाने पर उसे डिलीट भी कर देती है. तो इसलिए शायद आपको लगेगा कि आपके फोन में वह मेमोरी एकदम खाली पड़ा है, लेकिन ऐसा नहीं है आपका फोन उस मेमोरी का इस्तेमाल कर रही है जब उसको जरूरत पड़ रही है. जैसे आपने देखे भी होंगे कि पब्जी गेम भी कभी कबार अपडेट वगैरह होता है. तो पहले वह आपडेट को उस फ्री मेमोरी पर डाउनलोड किया जाता है, उसके बाद जब आपडेट इंस्टॉल हो जाता है तब उसे मिटा दिया जाता है. इसीलिए कोशिश करना अपने फोन में कुछ मेमोरी को फ्री रखना.

अंतिम निर्णय

दोस्तों मुझे उम्मीद है इस ब्लॉग पोस्ट को आखिर तक पढ़ने के बाद आपको अच्छी तरीके से मालूम चल चुका होगा कि पब्जी मोबाइल लाइट गेम क्यों लेग करती है. मैंने जितना हो सके इतनी बेहतरीन तरीके से आपको जो असली वाला कारण होता है पब्जी मोबाइल लाइट को लाइक करने का वह सारा समझाया है. फिर भी अगर आपको लगे कुछ और भी वजह है पब्जी मोबाइल लाइट को लाइक करने के लिए, तो आप कमेंट सेक्शन पर हम लोगों को वह बता सकते हो. इससे बाकियों को भी उस कारण के बारे में पता चल जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *