WordPress par URL change karne se kya hoga?

  • Tiru 
  • 6 min read
WordPress par URL change karne se kya hoga min

दोस्तों, आज इस ब्लॉग पोस्ट के अंदर हम लोग जानेंगे वर्डप्रेस पर यूआरएल को चेंज करने से क्या होता है. और इस पूरे ब्लॉग पोस्ट में हम लोग इसी विषय के ऊपर चर्चा करेंगे, और जानेंगे क्या इसमें कुछ फायदा भी होता है या फिर यह कोई काम का नहीं है.


वर्डप्रेस क्या है और क्यों इस्तेमाल होती है

क्योंकि बहुत सारे लोग अपने ब्लॉगिंग वेबसाइट को वर्डप्रेस में बनाते हैं. जो कि एक काफी अच्छा बात है. वर्डप्रेस पर किसी भी एक ब्लॉगिंग साइट को मैनेज करना बहुत ही आसान रहता है. यहां पर आप एक ही साथ में बहुत सारे ब्लॉग लेखक को मैनेज कर सकते हो. और सिर्फ यही नहीं इसमें ब्लॉग को अच्छा रूप देना भी बहुत आसान होता है. तो इसीलिए वर्डप्रेस एक बहुत ही जनप्रिय कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम है, जिसे हम छोटे रूप में CMS भी कहते हैं. इसीलिए लोग अपने ब्लॉगिंग वेबसाइट या फिर किसी भी दूसरे तरीके का वेबसाइट को वर्डप्रेस पर ही बनाना ज्यादा पसंद करते हैं. और सबसे बड़ी बात है कि वर्डप्रेस एकदम फ्री है. तो इसीलिए वर्डप्रेस जैसे बड़े काम की सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी पैसा खर्चा करने का जरूरत नहीं है. आपको सिर्फ अपने होस्टिंग के लिए पैसा खर्चा करना पड़ता है, और बाकी सभी बैकएंड का काम वर्डप्रेस खुद संभाल लेता है.

वर्डप्रेस par URL change क्यों किया जाता है

दोस्तों, वर्डप्रेस पर हम सभी अपने अपने ब्लॉग और आर्टिकल लिखते हैं. कभी केवल क्या होता है कुछ ब्लॉग पुराना हो जाता है और तभी हम लोग को उस ब्लाक को अपडेट करने की जरूरत पड़ता है. या फिर मान लो अपने गलती से किसी एक ब्लॉग की गलत यूआरएल को पब्लिक कर दिया है, तब आपको उस यूआरएल को चेंज करने की आवश्यकता हो सकता है. और कभी कभी कुछ ब्लॉगर अपने ब्लॉग पोस्ट में ट्रैफिक बनाने के लिए ब्लॉग की यूआरएल को चेंज करते हैं और उसे और भी ज्यादा seo फ्रेंडली बनाने की कोशिश करता है. सिर्फ यही नहीं ऐसे बहुत सारे कारण होता है जिसके लिए कोई ब्लॉगर अपने ब्लॉग के यूआरएल को चेंज करते हैं.

वर्डप्रेस के यूआरएल को चेंज कैसे करते हैं

1. वर्डप्रेस के पोस्ट और पेज के URL को कैसे चेंज करें

दोस्तों, वर्डप्रेस पर किसी भी एक पोस्ट या फिर किसी भी एक पेज के यूआरएल को बदलना बहुत ही सादा आसान होता है. इसके लिए आपको सबसे पहले वर्डप्रेस के डैशबोर्ड को ओपन करना पड़ेगा. वर्डप्रेस कैडैशबोर्ड पर आपको पोस्ट नाम का एक सेक्शन देखने को मिलेगा. उस पर आपको ऑल पोस्ट के अंदर क्लिक करना पड़ेगा. इस ऑल पोस्ट सेक्शन के अंदर आपको वर्डप्रेस वेबसाइट पर जितने भी सारे पोस्ट अपने लिखे होंगे सब के सब वहां पर एक के बाद एक दिखने लगेगा. अब यहां पर से आपको जिस पोस्ट की यूआरएल को बदलना है, उस पोस्ट के नीचे आपको एडिट बटन के ऊपर क्लिक करना पड़ेगा.

उसके बाद आप पोस्ट एडिटर के अंदर आ जाएंगे. यहां पर आपको अबकी स्क्रीन के राइट साइड पर आपको URL Slug का ऑप्शन मिलेगा parmalink के अंदर. आपको यहां से आपके पोस्ट की यूआरएल को बदलना पड़ेगा. उसके बाद आपको अपडेट बटन के ऊपर क्लिक कर देना पड़ेगा. और आप देखना आपका ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल बदल चुका है.

2. WordPress par parmalink URL change कैसे किया जाता है

दोस्तों, वर्डप्रेस पर parmalink को बदलने के लिए आपको वर्डप्रेस की सेटिंग्स को खोलना पड़ेगा. उसके बाद आपको सिटी उसके अंदर parmalink नामक एक ऑप्शन देखने को मिलेगा. इसके ऊपर आपको क्लिक करना होगा. उसके बाद यहां पर आपको बहुत सारे अलग-अलग parmalink के गठन देखने को मिलेगा. यहां पर जो सबसे जनप्रिय parmalink गठन है वह है, post name वाला ऑप्शन. तो आप भी इस ऑप्शन को चुन लीजिए और उसके बाद से पर क्लिक कर दीजिए. उसके बाद आप अपने किसी भी एक पोस्ट को ओपन करने की कोशिश कीजिए आप देख सकते हैं कि आपके पोस्ट के यूआरएल बदल चुके होंगे.

WordPress par URL change karne se kya hoga

दोस्तों, वर्डप्रेस यूआरएल को बदलना बहुत ही सादा आसान होता है. मैंने आपको जो बताया अगर आप उन सभी को अच्छे तरीके से फॉलो करते हो तो आप जरूर से अपने वर्डप्रेस वेबसाइट की कोई भी पोस्ट या फिर पेज की यूआरएल को बदल सकते हो. जब आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट का कोई भी एक पोस्ट या फिर पेज की यूआरएल को बदलते हो तब वापस अपने आप ही एक रीडायरेक्शन बना देती है. जो कि आपके पुराने वाले यूआरएल को रीडायरेक्ट करके आपकी नए वाले यूआरएल पर लाती है. इससे आपके कोई भी ट्रैफिक या फिर विजिटर्स को कोई भी समस्या नहीं होगा. और इस तरीके से आपके पुराने वाले यूआरएल भी काम करेगा.

अगर आपको और भी ज्यादा जानना है, कि किसी एक वेबसाइट पर यूआरएल को बदलने से क्या होता है? तो आप हम लोग के यह वाले पोस्ट को पढ़ सकते हो. यहां पर आपको बहुत सारे और भी जानकारी मिलेगा. तो परे ब्लॉग यूआरएल चेंज करने से क्या होता है.

WordPress par URL change karne के बाद क्या करना होता है

दोस्तों, अगर आपने अपने वर्डप्रेस वेबसाइट का किसी भी एक पोस्ट या फिर पेज की यूआरएल को बदल चुके हो. तो आपको जरूर उस नया यूआरएल को अपने वेबमास्टर टूल पर सबमिट करना चाहिए. इससे सर्च इंजन को भी पता चल जाएगा कि अपने एक पोस्ट या फिर पेज की यूआरएल को बदल दिए हो. इससे जब सर्च रिजल्ट पर आपके पोस्ट को दिखाया जाएगा तब वहां पर आपको नया वाला यूआरएल ही दिखाया जाएगा. और हो सकता है तो वेबमास्टर टूल से आप अपने पुराने वाले यूआरएल को रिमूव कर दो. इससे आपके पुराने वाला यूआरएल कोई भी सर्च इंजन पर दिखाया नहीं होगा बल्कि उसके जगह आपके नया वाला यूआरएल को दिखाया किया जाएगा.

अंतिम निर्णय

,दोस्तों मुझे उम्मीद है कि इस ब्लॉग पोस्ट के मदद से आप को यह समझ में आ चुका होगा कि कैसे आप अपने WordPress par URL change कर सकते हो, और WordPress par URL change करने के बाद आप को क्या काम करना चाहिए. और मैंने आपको यह भी बताने की कोशिश किया है कि ब्लॉग के यूआरएल को बदलना क्यों चाहिए. तो इससे आपको इस विषय में एक अच्छा खासा जानकारी जरूर मिला होगा. अगर आपको ब्लॉगिंग के बारे में और भी ज्यादा जानना है तो आप हम लोगों के वेबसाइट पर लॉगिन कैटेगरी के अंदर और भी ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हो. अगर आपको मुझसे कुछ भी पूछना है तो आप कमेंट के द्वारा मुझे वह पूछ सकते हो, मैं जितना जल्दी हो सके आपको आपके जवाब देने की कोशिश करूंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *