दोस्तों, WordPress पर प्लगइन इंस्टॉल करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है. लेकिन फिर भी यह बात कुछ ऐसा है, कि आप कितना खाना खा सकते हैं? और इसका जवाब है उतना ही खाना जितना कि हम पचा सकते हैं। इसका साफ-साफ मतलब यही है कि आपको उतना सिप लॉगइन अपने वापस वेबसाइट पर इंस्टॉल करना चाहिए, जितना कि आपका वेबसाइट का होस्टिंग कंपनी या तो आपके वेबसाइट के सर्वर संभाल सके.
इस ब्लॉग पोस्ट में आगे जाकर हम इसी विषय के ऊपर पूरा अच्छे तरीके से चर्चा करेंगे और जानेंगे कि एक अच्छा वेबसाइट को चलाने के लिए आपको कैसा-कैसा प्लान इंस्टॉल करना जरूरी होता है. और क्या आप कोई प्लगइन को इंस्टॉल ना करके भी अपना वेबसाइट को चला सकते हो. व्हाट्सएप यही नहीं मैं आपके साथ यह भी शेयर करूंगा कि मैं अपनी वेबसाइट पर कितना प्लगइन इस्तेमाल करता हूं, और मैंने सबसे ज्यादा एक साथ कितने प्लगइन एक वेबसाइट पर इस्तेमाल किया है अभी तक. और मुझे पूरा विश्वास है इन सभी चीजों का जवाब पाकर आपको आपका सवाल का जवाब जरूर मिलेगा. और इस विषय के ऊपर आपका सारा संकल्पना एकदम साफ हो जाएगा. और आपको अच्छी तरीके से यह चीज समझ में आ जाएगा.
Plugin क्या होता है
दोस्तों, plugin एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जिसे हम को एक दूसरे सॉफ्टवेयर या फिर प्रोग्राम पर इंस्टॉल करना होता है. और इससे वह दूसरे प्रोग्राम का फंक्शन और उसमें काम करना और भी सादा आसान हो जाता है. ठीक जैसे एक उदाहरण के तौर पर अगर आप एलिमेंटर नामक प्लगइन को अपने वर्डप्रेस वेबसाइट के अंदर इस्तेमाल करते हो, तो आप HTML और CSS का इस्तेमाल ना करके भी बस ड्रैग एंड ड्रॉप फीचर के साथ आप अपने वेबसाइट को तैयार कर सकते हो. इसी तरह वर्डप्रेस में ऐसे बहुत सारे प्लगइन होता है, जो कि हमारे लिए हम लोगों के वेबसाइट को मैनेज करना बहुत ही आसान कर देता है. तो इसीलिए हम लोग वर्डप्रेस वेबसाइट में प्लगिंस का इस्तेमाल करते हैं.
Plugin इस्तेमाल करने का फायदे
दोस्तों प्लगइन इसी लिए बनाया गया है जिससे हम लोगों का काम आसान हो सके. सो देखा जाए प्लगइन इस्तेमाल करने का फायदा ही सादा होता है. जिसे तरह अगर आपको वेबसाइट डेवलपमेंट का कोई भी नॉलेज नहीं है तो की बस आप कुछ प्लगिंस को इस्तेमाल करके वर्डप्रेस के अंदर अपना एक बढ़िया सा वेबसाइट बना सकते हो. तो यह तो एक फायदा ही हुआ ना. इसी तरह वर्डप्रेस वेबसाइट में ऐसे बहुत सारे चीज है जो कि बस आप एक प्लगइन इंस्टॉल करके ही वह काम को खत्म कर सकते हो. तो इसी तरह अगर एक शुरुआती बंदा अपने लिए एक वेबसाइट बनाना चाहती है लेकिन शायद उनको वेबसाइट डेवलपमेंट का उतना सादा नॉलेज नहीं है तो उनके लिए यह प्लगइन तो एक वरदान के रूप है. क्योंकि वह बस कुछ ही प्लगिंस का इस्तेमाल करके अपना पूरा काम आसानी से कर सकता है. और यही वजह है कि आज आपको घर घर में या तो बहुत सारे छोटे बच्चों के पास भी अपना खुद का ब्लॉगिंग वेबसाइट देखने को मिलेगा. लेकिन प्लगइन का ज्यादा इस्तेमाल करने से कुछ नुकसान भी होता है तो आगे चलकर हम इसी विषय के ऊपर बात करेंगे.
Plugin इस्तेमाल करने का नुकसान
दोस्तों जैसे मैंने आपको पहले ही बताया था प्लगइन इस्तेमाल करने का फायदे ही बहुत सादा होता है. लेकिन आप अपनी वेबसाइट को तो अपने कंप्यूटर से नहीं चलाते हो. अपने वेबसाइट को चलाने के लिए, आप जरूर किसी ना किसी होस्टिंग प्रोवाइडर से होस्टिंग खरीदे हो. या तो हो सकता है कि आपका खुद का ही सर्वर है, जिसमें आप अपना वेबसाइट को चलाते हो. तो आपके सर्वर हो या फिर आपका होस्टिंग कंपनी हो सभी का एक सहनशक्ति है, और मैंने आपको पहले ही बताया था के प्लगइन भी एक तरीके का सॉफ्टवेयर ही होता है. तो उसे भी चलाने के लिए अच्छा खासा रिसोर्सेज जरूरत पड़ता है. अब एक बात सोचो आपका सर्वर तो आपका वर्डप्रेस वेबसाइट को चला रहा है, अब इसके साथ आप एक-एक करके प्लगइन इस्तेमाल करना शुरू कर रहे हो. तो जब भी आप किसी एक प्लगइन को इंस्टॉल करोगे अब के वर्डप्रेस वेबसाइट के अंदर, तब तक आपका सर्वर थोड़ा-थोड़ा करके स्लो होता जाएगा. क्योंकि जब आप अपने वेबसाइट को विजिट करोगे तब तब वह प्लगइन भी आपके वेबसाइट पर लोड होगा. और अगर आप ज्यादा प्लगइन इस्तेमाल करते हो एक साथ. तब आपका वेबसाइट बहुत ज्यादा स्लो हो जाएगा. जैसे मैंने पिछले बार भी बताया था ऐसा बहुत सारे प्लगइन है जैसे कि एलिमेंटर, टीवी, और भी बहुत सारे जोकि बस कुछ ही क्लिक पर ही आपका वेबसाइट को तैयार कर सकता है. लेकिन इसे भी इस्तेमाल करने के बाद आपका वेबसाइट स्लो हो जाएगा. वही एक काम अगर आप कोई भी प्लगइन को इस्तेमाल करके बिना कर सकते हो, तब आप देखना पिछले वाले से बिना प्लगइन वाला वेबसाइट ज्यादा जल्दी ओपन होगा. और वेबसाइट का लोडिंग स्पीड भी बहुत अच्छा हो जाएगा.
WordPress per kitna plugin ek sath install kar sakte hain
दोस्तों जैसे कि मैंने आपको पहले ही बताया है वर्डप्रेस पर प्लगइन इंस्टॉल करने का कोई भी पाबंदी नहीं है. लेकिन आपको उतना ही प्लगइन इंस्टॉल करना चाहिए जितना कि आपका सर्वर संभाल सके. क्योंकि जितना ज्यादा प्लगइन इस्तेमाल करोगे आपका वेबसाइट का साइज भी बढ़ता जाएगा, वह प्लगइन आपका डेटाबेस का भी कुछ जगह लेगा, जिसके दौरान आपका डेटाबेस का साइज भी बढ़ जाएगा. और सबसे जरूरी बात प्लगइन को इस्तेमाल करने से जैसा आपका काम आसान हो जाता है वैसे ही आपके सर्वर के ऊपर प्रेशर बढ़ता है, और आपका वेबसाइट का ओपन होने का वक्त धीरे-धीरे स्लो हो ता जाता है.
मैं अपने वेबसाइट पर कितना plugin इस्तेमाल करता हूं
दोस्तों जब मैंने पहली बार वर्डप्रेस को इस्तेमाल करना शुरू किया था, तब मैं बहुत सारे plug-ins को इस्तेमाल करता था. क्योंकि तभी मुझे वेबसाइट का लोडिंग स्पीड और सर्वर के स्पीड के बारे में. इतना अच्छा ज्ञान भी नहीं था. तब मैं एक साथ एक वेबसाइट पर 30 से 40 प्लगइन भी इस्तेमाल करता था. यह बात भी है इससे और वेबसाइट देखने में बहुत बढ़िया लगता था. और एकदम प्रोफेशनल लगता था. लेकिन एक प्रोफेशनल वेबसाइट सब उसे ही कहा जाता है जिसका लुक भी बाकी और से थोड़ा अलग हो, और जो वेबसाइट बहुत जल्दी ओपन भी हो जाए. लेकिन क्योंकि तब मुझे इतना ज्यादा ज्ञान नहीं था, तो मैं बस वेबसाइट के डिजाइन पर ही बहुत ज्यादा काम करता था और वह भी प्लगिंस को इस्तेमाल करके.
लेकिन जैसे-जैसे मुझे इन सभी विषय के ऊपर ज्ञान मिला, वैसे ही मैंने प्लगिंस को इस्तेमाल करना बंद कर दिया. और प्लगइन जो काम करता था वह काम में खुद मैनुअली करना चालू कर दिया. और इससे वेबसाइट का स्पीड भी बहुत अच्छा खासा भर गया. मैं अभी अपने वेबसाइट पर सिर्फ जो प्लगइन बहुत ही ज्यादा जरूरी है सिर्फ उन्हीं प्लगइन को हुई इस्तेमाल करता हूं. जो प्लगइन जरूरत नहीं है, और जो वेबसाइट का स्पीड को स्लो कर देता है वैसा कोई भी प्लगइन और मैं इस्तेमाल नहीं करता हूं. और अगर मुझे वैसा कुछ काम कर जरूरत भी पड़ जाता है तो वह वह काम खुद अपने वेबसाइट को कस्टमाइज करके कर लेता हूं. तो अभी जो वेबसाइट आप देख रहे हो इस वेबसाइट में बस तीन प्लगइन का ही इस्तेमाल कर रहा हूं. नीचे मैं आपको इनवाइट साइट का प्लगिंस का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर कर रहा हूं जिससे कि आपको यह विश्वास हो जाए कि यह वेबसाइट बस तीन ही प्लगिंस के द्वारा चल रही है. और इसमें कोई भी प्लगइन इस्तेमाल नहीं हो रहा है.
अंतिम निर्णय
दोस्त मुझे उम्मीद है इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको इन विषय के ऊपर एक अच्छा जानकारी मिल चुका होगा. और आपको यह भी पता चल चुका होगा कि वर्डप्रेस वेबसाइट पर आप कितना प्लगइन एक साथ इस्तेमाल कर सकते हो. लेकिन उससे भी ज्यादा मुझे लगता है आपको यह जानकारी काम में आया होगा कि आप को एक साथ कितना प्लगइन इस्तेमाल करना चाहिए. लेकिन फिर भी अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप जरूर हम लोग को कमेंट करके वह बता सकते हो. मैं जितना जल्दी हो सके आपके सवालों का जवाब देने का कोशिश करूंगा.